स्टॉकर - 4

(18)
  • 22.6k
  • 2
  • 10.7k

स्टॉकर (4)इंस्पेक्टर अब्राहम शिव टंडन की कार मिलने की खबर लेकर एसपी गुरुनूर के केबिन में हाज़िर हुआ। उसने एसपी गुरुनूर को सारी बात बता दी। वाह....मिस्टर टंडन की कार मिल गई। ये तो बहुत अच्छी खबर है। पर उस कार में लाश किसकी थी पता चला। मैम लाश की हालत बहुत खराब थी। कोशिश कर रहे हैं। जल्दी ही पता चल जाएगा। वो फार्म हाउस किसका था जहाँ कार मिली है ? मैम वो फार्म हाउस किसी रॉबिन घोष का है। अब्राहम....उस दिन