ये वकील दुनिया में नाम कर जायेगा

  • 7k
  • 2
  • 2.5k

ये कविता एक बेईमान वकील को ध्यान में रखकर बनाई गई है . दरअसल वकालत न्याय की रक्षा करने के लिए बनाया गया था . इसका उद्देश्य कमजोरो को न्याय दिलाना था . परन्तु धीरे धीरे वकालत पर व्यापार हावी हो गया . एक वकील पैसा कमाना हीं अपना परम उद्देश्य समझता है . वकील तेज भी होता है और उसे कानून की कमियों का पता होता है . इस कारण से वो गलत काम भी बड़े आराम से करता है . कानून के दायरे में रहकर एक वकील अनगिनत गैर कानूनी कार्य करता है और उसे कोई पकड़ नहीं