मर्डर मिस्ट्री - 1

(3.8k)
  • 154.3k
  • 9
  • 55k

लगातार बज रहीं टेलीफोन की घंटी की वजह से हवलदार मातरे की नींद खुल गई. उसने नींद में ही फोन उठा लिया और अपने कान पर रख दिया ,और उबासी लेते हुए बोला कि हां पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूँ बोलो, क्या काम है? सामने से किसी की डरी हुई आवाज आ रही थी . डर उसकी आवाज में साफ झलक रहा था. सामने से आ रही आवाज ने हवलदार को कुछ बताया फिर हवलदार