कहो नहि करो

(20)
  • 19.4k
  • 6.8k

“रवि, देखो तुम्हारे लाडले ने क्या किया है” वो छोटा सा बच्चा अपनी माँ के पीछे छुप रहा था और एक आँख से अपने पापा को देख रहा था।“मेरे पीछे क्यु छुप रहे हो? जाओ, और अपने पापा को बताओ की तुमने क्या किया है” ग्रीष्मा ने बोला।“अरे ग्रीष्मा, छोटे से बच्चे पर इतना गुस्सा क्यू कर रही हो?” रवि ने बच्चे को अपनी ओर बुलाते हुए कहा।बच्चे ने उसकी ओर जाने से मना किया और अपनी माँ के पीछे छुपता रहा।“अर्जून, पापा तुम्हे बुला रहे है, जाओ और पापा को बताओ की तुमने क्या किया है” फिर भी बच्चा बाहर