लव आजकल - लास्ट पार्ट

(18)
  • 6k
  • 1
  • 2.9k

घर आने के बाद में उसे घर में बने ऑफिस में ले आया,जो मैंने पहले से ही सजा रखा था, मेज़ पर केक रखा था! और गिफ्ट्स रखे थे,हमने कुछ केक खाया कुछ एक दूसरे के फेस पर लगाया,ज़ोहा ने कहा मुझे उम्मीद नही थी के तुम एक महीना पहले मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करोगे। तुम बहुत अच्छे हो जुनैद प्लीज ऐसे ही रहना।और फिर उसने हग कर लिया। उसका अपना पन मेरे प्यार के लिए ऐसा था जेसे आग में घी। मेने भी हग को टाइटली करते हुए कहा बिलकुल मेरी जान में मौसम नही जो बदल जाऊँ। अब गिफ्ट्स