लव आजकल - पार्ट 1

(13)
  • 8.2k
  • 2
  • 4.4k

लगातार 10 फोटोज़ पर लाइक्स और कमेंट्स कर के उसने मेरा ध्यान खुद की और खींचा । न जाने मेने उसे कब अपनी आई डी में ऐड किया था। खेर रिप्लाई देने से पहले मेने उसकी आई डी खंगाली । सिवाये उसके नाम "करिश्मा कपूर " के मुझे सब कुछ रियल लगा।फिर उसके कमेंट्स के रिप्लाई किये।रिप्लाई ऐसे थे के उसे भी जवाब देने पड़े।मेने बिना देर किये उसको इनबॉक्स मैसेज डाल दिया।"अब हमें इनबॉक्स में बात कर लेनी चाहिए "।और मानो शायद वो भी इसी इंतज़ार में थी । उसने कहा "हाँ क्यों नहीं" मेने कहा "आपका ये नाम