आई तो आई कहाँ से - 5

(305)
  • 10.5k
  • 3.6k

आरुषि ने कहा - माँ, कहानी l ओफ्फो, आज ऐसे ही सो जाओ l न न, न्यू कहानी l कहाँ से लाऊँ न्यू कहानी ? अरे, दादी से ले लिया करो ना l अच्छा, छोटी सी कहानी सुनाती हूँ जो दादी से ही ली है, फिर सो जाना l ठीक है l एक बार एक उल्लू ने चमगादड़ से कहा - सबेरा कैसा होता है ?