बाल गीत चिड़िया रानी देखो चिड़िया डाल पे बैठी, चूं चूं गान सुनाती। बाबी,आशू पालू शैलू,रोज डालते दाना दीपू , है चालाक बहुत ये चिड़िया,नीचे नहीं है आती। पर पा मौका दानों को, है चुपके से चुग जाती।। अगर पकड़ने जाओ तो,फुर्र से है उड जाती। हाथ मिलाकर चिड़िया ,करती नही दोस्तीसबसे, रोज सबेरे आकर है , हमें जगाती जाने कबसे । सोना जल्दी जगना, जीवन की सीख सिखाती । अगर पकड़ने जाओ तो फुर्र से है उड जाती ।एक डाल पर बैठी चिड़ियां, राग अनोखा गातीं , हम सब बच्चों को ये, हैं