जिन्नात की दुल्हन-1

(230)
  • 97.5k
  • 33
  • 59k

कोई अप्सरा की भांति गजब का नूर थाउसके चहेरे मे! और उस नूरानी चहेरे ने खलिल के दिलो दीमाग मे एसी खलबली मचाई की आखिर उस नूरेनजर को अपनी नजरो का सुकून बना लिया ! रात काफी हो चुकी थी! अबतक खलिल को अपने दोस्तों ने नहीं छोडा था! सब तरह तरह की उससे माँगे कर रहे थे!