गारंटीवाला कुत्ता, वारंटीवाला कुत्ता

  • 7.9k
  • 1.3k

पहले देशी-विदेशी कंपनियां अपना उत्पाद बेचते समय गारंटी देती थीं कि अगर साल-दो साल, पांच साल बाद उत्पाद में खराबी आ गई, तो बदल दिया जाएगा। फिर वे वारंटी देने लगीं। मतलब कि उत्पाद बदला नहीं जाएगा, उसी को ठीक-ठाक करके दुरुस्त कर दिया जाएगा। इस बात को इस तरह से समझिए कि अगर बीवी पसंद नहीं आई, तो साली ले जाइए। पति पसंद नहीं आया, तो देवर हाजिर है। लेकिन बाद में कहा जाने लगा कि इस बीवी या पति को ही ठोंक-पीटकर रास्ते पर ला दिया जाएगा। लेकिन कुत्ता बेचने वाली एक कंपनी गारंटी भी दे रही है, वारंटी भी। विश्वास न हो, तो पढ़कर देख लीजिए।