पंचामृत - ५ व्यंग कथाएँ

(1.3k)
  • 7.9k
  • 2
  • 2k

यह मेरे पांच चुनिन्दा व्यंग्यों का संकलन है. इन से गुज़रते हुए आपको समाज, जीवन और राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर एक व्यंग्यकार की दृष्टि से किये गए तंज़ का आनंद प्राप्त होगा. मेरे ये व्यंग्य न सिर्फ आपको हंसाएंगे, गुदगुदाएँगे बल्कि ये आपको बहुत कुछ सोचने के लिए मज़बूर भी करेंगे.