‘जय हिन्द’: जोशीले नारे का क्रांतिकारी इतिहास

  • 30.1k
  • 5.8k

जय घोष ‘जय हिन्द’: जोशीले नारे का क्रांतिकारी इतिहास शायद ही कोई जानता होगा की आप जिस भी फिल्म, डॉक्युमेन्ट्री, संवाद, व्याख्यान, होर्डिंग्स, बेनर... जैसे तमाम दृश्य-श्राव्य माध्यमों में ‘जय हिन्द’ का नारा लिखा हुआ या फिर बोलते हुए हम देखतें हैं व् सुनतें है, लेकिन सबसे पहले किसने इनका उपयोग किया था कहाँ किया था कैसे किया था चलिए फ़िर, चलतें हैं इस जोशीले नारे की एक एतिहासिक सफ़र पर...