उर्वशी और पुरुरवा

(45.4k)
  • 30.9k
  • 18
  • 7.1k

प्रेम और बिछोह की अनगिनत कहानियां हमारे साहित्य में हैं। लेकिन सबसे प्राचीन कहानी है उर्वशी और पुरुरवा की जिसका वर्णन ऋगवेद में भी मिलता है। पुरुरवा और उर्वशी की कहानी सच्चे प्रेम व शारीरिक आकर्षण के बीच के अंतर को दर्शाती है।