वैश्विक परिवर्तन में मीडिया की भूमिका

  • 963
  • 300

लोकतंत्र के चौथे किंतु अत्यंत महत्वपूर्ण स्तंभ मीडिया की हर स्तर पर, हर क्षेत्र में उपस्थित लगभग अनिवार्य सी हो गई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखता है,तो कहीं कहीं नकारात्मक प्रभाव भी दिख ही जाता है। इस बात से शायद ही कोई इंकार कर रहा होगा। ऐसे में जब अनाचार, अत्याचार, भ्रष्टाचार, अपराध, नैतिक अनैतिक कृत्य/कदम विकास, नई खोज, उपलब्धि के साथ वैश्विक स्तर पर हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है , चाहे वो द्विपक्षीय/बहुपक्षीय संबंध हो, पारस्परिक, सामरिक, आयात निर्यात, साहित्य कला, सांस्कृतिक , पर्यावरण, जलवायु, अंतरिक्ष आदि के क्षेत्र हों अथवा युद्ध की स्थितियां,