Quotes by Vasim Laji in Bitesapp read free

Vasim Laji

Vasim Laji

@vasimlaji2434


रिश्ते में अगर झुकना पड़े तो झुक जाना चाहिए, लेकिन अगर हर बार आप ही को झुकना पड़े तो वो रिश्ता ही बेबुनियाद है।

vasim

Read More

मेरा इतिहास लिखना कोई आसान काम नही। मेरे बीते हुए कल में बड़े ही कांच टूटे है।

vasim

कद्र करो अपनी, जो पहचान लेते गलती ख़ुद की

वरना हर किसी को ये हुनर नसीब नहीं । vasim

बेवजह है तभी तो प्यार है।
वजह होती तो व्यापार होता ।।

vasim

नसीबमें लिखा होगा तेरे,
तो तेरे खातेमें ही डालेगा,
देनेवाला खुदा है मेरे दोस्त,
तुझसे तेरा आधार कार्ड नहीं मांगेगा।
vasim

Read More

तुम हमारे इश्क वाला पन्ना जरा बदलकेतो देखो,
हम पलटके तुम्हारा नामोनिशान न मिटा दे,
तो हमारा नाम बदलदेना।
vasim

Read More

दिल में चुभजाति है,
अक्सर दिलबरकी बाते,
वर्ना गैरों में कहा दम था,
की आंखोमे हमारे आंसू ला पाते।
vasim

कोई नहीं मरता किसी के बिना,
वक्त सबको जीना सिखा देती है...

vasim

जब तक आप अपने दुःख और ग़म के साथ समय बिताते रहोगे और सिर्फ उसके साथ ही जीते रहोगे तब तक आप को यहीं लगेगा की इस दुनिया में सब से ज्यादा दुःखी इंसान में ही हूँ।
पर जब आप दूसरों की ज़िन्दगी को बारीकी से देखोगे, उनको सुनोगे, या सिर्फ समझने की भी कोशिश करोगे तब पता चलेगा.. की, दुनिया में कितना ग़म है मेरा ग़म कितना कम है।
और अगर आप किसी का ग़म कम करना चाहते हो तो पहले ख़ुद का ग़म कम करो, क्योंकि जो ख़ुद ज़ख़्मी हो वो दूसरों के ज़ख्मो को क्या भर सकेगा?
vasim

Read More

सुना था इश्क पागल है , रूप का मोहताज कहां ?
लोग हंसते थे ; लोग हंसते थे हम पर
क्योंकि हमें उनके मुहांसों से भी इश्क गजब था !!!
vasim

Read More