Quotes by Vishal in Bitesapp read free

Vishal

Vishal

@rowact
(3)

जो मेरे दिए झुमाका नहीं संभाल सकती,
वो इश्क़ जैसा नाज़ुक डोर कैसे थामेगी।।
........................
.........…............

अब तक हम सोच रहे थे,
की हम उसके दिल में है,
लेकिन वो किसी ओर के दिल में थे...🌹🌹🌹🥀

-Vishal

पानी की प्यास में निकल चला मैदान में,
ना पानी मिला,
ना मंजिल मिला,
लेकिन प्यास
बढ़ता ही रहा बढ़ता ही रहा
..............

Read More

जिनसे उम्मीद बनी थी उनसे उम्मीद टूट गई,
जिनसे उम्मीद बनी थी उनसे उम्मीद टूट गई,
अच्छा समय था इंसान की औकात का खबर मिल गई।

Read More

बड़े गुमान में आया है
इश्क़ के मैदान में,
बड़े गुमान में आया है इश्क के मैदान में।
बेटा तू भी दिखेगा टूटे हुए इसी खेल के जहान में.....

Read More

टूटा है मन तो दिल भी टूटेगा,
टूटा है मन तो दिल भी टूटेगा, सबर कर सबर कर और ना जाने कहां-कहां से टूटेगा

कोई दवा दे कोई दुआ दे
हार किसी के दिल में दर्द भरे बहुत हैं ,
कोई मरहम बता दे.....

समुंदर को छोड़कर,
तालाब में बसने की
यह कौन सी समझदारी हैं

पी चुका हूं शराब को बड़े ही बेहिसाब से,
मैखाने भी जान चुके है,
इस
खामोशी के इस इंसान
को..

तेरी चाहतों ने इस दिल में आग लगा दिया,
सीने में दर्द कम थे क्या
जो ज़िन्दगी में तूने
तूफना ला दिया।