Quotes by R-j in Bitesapp read free

R-j

R-j

@rajeshbhadiyadra6114


रिश्ते जितने सुनहरे होते हैं दर्द भी उतने ही गहरे होते हैं...

कोई देखता नहीं वो आँखें जिसमें समन्दर ठहरे होते हैं...Rj

Read More

इश्क ‘महसूस’ करना भी …इबादत से कम नहीं,
ज़रा बताइये…. ‘छू कर’ खुदा को किसने देखा है...Rj

गुजर जाते हैं खूबसूरत लम्हें...
यूँ ही मुसाफिरों की तरह...

यादें वही खड़ी रह जाती हैं...
रुके रास्तों की तरह...Rj

Read More

रास आ जाती है तनहाई भी,
एक दो रोज बुरा लगता है बस...Rj

सांसो में तपिश
यादों में कसक
आहों में नमी

इस_फागुन_में सब कुछ है
इक तेरी ही कमी हैं...Rj

Rj

तुम रातों को यूँ बेसबब न याद आया करो...

लोग कहते हैं कि हम नींद में भी मुस्कुराने लगे हैं...Rj

मुस्कुराना आदत है हमारी वरना जिंदगी तो हमसे भी नाराज है...Rj

हम तेरी मुहब्बत में आफताब बन गए
जिसमें न धुंआ हो वो आग बन गए
उगते रहे हैं शूल भी सीने की जमीं से
जबसे तुम मेरे दिल के गुलाब बन गए
अब देखना दुनिया को न हो सका मुमकिन
तुम मेरी निगाहों पे नकाब बन गए
हम आज तक छुपाते रहे राज ए मुहब्बत
न जाने तुम किस तरह हमराज बन गए..Rj

Read More

मिलने की चाहत फिर से...
......ले आती है तेरे करीब....

लफ्जों की तलाश ढूँढ लेती है..
तेरे दिल का.पता.....🌹Rj