Quotes by कुंवर पुष्पेंद्र सिंह in Bitesapp read free

कुंवर पुष्पेंद्र सिंह

कुंवर पुष्पेंद्र सिंह

@pushpendrasingh9381


हिंदी मेरा मान है सम्मान है स्वाभिमान है
हिंदी मेरी पहचान है
हिंदी ऐकता है सरलता है सहजता है
हिंदी पंथनिरपेक्षता है
हिंदी भाव है ,स्वभाव है
हिंदी राष्ट्रियता का बहाव है
हिंदी अटल है अजर है अमर है
हिंदी विशाल समर है
हिंदी क है हिंदी ख है हिंदी ग है हिंदी आ है
हिंदी मेरी मां है
#हां_हिंदी_हैं_हम

-कुंवर पुष्पेंद्र सिंह

Read More

जिंदा वो भी है जो तैरकर आये है
पर हकीकत क्या बतायेंगे वो ,
हमसे पुछो दरीया कितना गहरा है
हम तैरकर नही डुबकर आये है

-कुंवर पुष्पेंद्र सिंह

Read More

अच्छी किताबे और अच्छे लोग
देखने से समझ नही आते !
उन्हे पढ़ना पड़ता है

-कुंवर पुष्पेंद्र सिंह

मैं जी न सकता था #तन्हाई के #आलम में
मैं मरा नही #जिंदा हूं दोस्तो
#गति

-Pushpendra singh

लौट आओ

-Pushpendra singh

छोटी सी #जिदंगी
और हजारो अफसाने
दुख भी है दर्द भी
और बचे कुछ #ख्वाब पुराने

-Pushpendra singh

खता क्या हुई #हमसे ,
जरा बता दे
इश्क जो कुछ किया था हमसे
सारा जता दे
#बेधर से हो गये है #ईश्क मे तेरे
कहाँ रहते थे हम,
हमारा पता दे

-Pushpendra singh

Read More

#जिदंगी मे बहोत गम है ,जाम भर के पीने दो
छोडो #तहजीब तमीज सब
हमारे पास #वक्त बहोत कम है,जी भर के जीने दो

-Pushpendra singh

Read More

मै किससे बात करू,
क्या खुद से
किसको सुनाऊ हाल ए दिल का,
क्या खुद को
अब तो खुद ही से मिले एक अरसा हो गया है
कहा ढुंढे खुद को ,
क्या खुद मे

-Pushpendra singh

Read More

दर्द इतना है के,जख्म भर आते है लिखते लिखते

-Pushpendra singh