Quotes by NEELKAMAL GAUTAM in Bitesapp read free

NEELKAMAL GAUTAM

NEELKAMAL GAUTAM

@neelkamal1857gmailco
(13)

वक्त का क्या भरोसा
ये तो बदला जाएगा
जीवन है एक संघर्ष
कुछ न कुछ सिखाएगा ... नीलकमल गौतम

जीवन है संघर्ष
ओर जीवन है हमारा
करते रहेंगे मेहनत
ये वचन है हमारा ..... नीलकमल गौतम

कहीं अर्थी कहीं मैय्यत
कहीं पर है जनाजा
जिस का जाए उस पूछो
वाकी का क्या इरादा

क्या प्यार बाहर है
या हर एक का इंतेज़ार है
ये दिखता क्यों नहीं किसी को
क्या ये भी एक बुखार है

वक्त का क्या भरोसा
ये तो बदला जाएगा
जीवन है एक संघर्ष
कुछ न कुछ सिखाएगा ......... नीलकमल गौतम

जीवन है संघर्ष
ओर जीवन है हमारा
करते रहेंगे मेहनत
ये वचन है हमारा

..........नीलकमल गौतम

दिन मै राम रात को रावण
दोपहर को शमशान बना दिया
जहां देश मै इंसानियत न हो ।
वहा इंसान बना दिया
मा से ममता मा से मानव
मा से मेरा बना दिया
जहां देश मै आतंक न हो
वहा पर आतंक फैला दिया
मै ओर मेरी कहानी
मुझे गुमनाम बना दिया
ना देश मै एशी सरकार हो
जहां इंसान से इंसान लड़ा दिया

Read More

यार हर जगह है


ढूंढने की जरूरत है


हो जाये तो एक से


वरना लाखों की जरूरत है


प्यार अंधा है


चश्मे की जरूरत है


अगर दिख जाये वो दूर से


न किसी सहारे की जरूरत है


प्यार एक सहारा है


हर बेसहारे की जरूरत है


प्यार हो अगर इरादे से


हर एक इंसान की जरूरत है


प्यार एक दोस्त है


निभाने के जरूरत है


अगर न हो प्यार किसी से


जमाने की जरूरत है





- नीलकमल गौतम

Read More