Quotes by Mustaq Ahamad Shaik in Bitesapp read free

Mustaq Ahamad Shaik

Mustaq Ahamad Shaik

@mustaqshaik1435gmail.com9557
(8)

दरवाजे के उस पार ,
वह रो रही थी ये तो मुझे पता है।
अफसोस ये बात की है कि,
उसे ज्ञान नही है कि,
दरवाजे के इस पार मैं जिंदगी उसके
नाम करके सात निभाने का सपना
टूटी दिल में दिल रो रहा हू,
उसे खोने की जहन्नम में डूब के कर रहा हूं ।।

Read More

तड़पाती हो तेरी यादों से
शाम और सुबह
छोड़के मुझे अधूरा तुम कई गायब होगए
हा ये सच है कि हम साथ नहीं हूं
लेकिन मै महसूस कर सकता हू तेरे उन आंसू को जिनकी वजह सिर्फ मै हूं

-Mustaq Ahamad Shaik

Read More

ज़िन्दगी में जो हमे मिलते हैं वह हमेशा साथ नहीं होते ।। जो आखिर तक हमारी साथ देता है वो हम खुद है ।। इसलिए अपने आप पे भरोसा करो

-Mustaq Ahamad Shaik

Read More

हा मुझे पता है
तुम मेरे सात नहीं हो
न आगे रह सकती हो
लेकिन तेरे लिए तेरे प्यार केलिए मै हर खोशिश करता हूं क्योंकि
love is all about giving and growing

-broken soul

Read More