Quotes by Manjit Singh in Bitesapp read free

Manjit Singh

Manjit Singh

@manjitsingh6140


#गुणवत्ता

पोस्ट को ज्यादा लंबा न करते हुवे जल्दी से जानते है गुणवत्ता के बारे में।

गुणवत्ता को हम आम तौर पर किसी 'चीज़' या 'वस्तु' ओर किसी सेवा से जोड़ कर देखते है ।
सही है ना?

सही ही होगा,, जब आप या कोई ,किसी चीज़ को खरीदते हो तो सब से पहले उसकी Quality जांच ते है ।
अगर वो चीज या वस्तु ओर सेवा( service) हमारे परीक्षण पर खरी उतरती है तब हम उसे ले लेते है।

" क्यों कि गुणवत्ता सीधी हमारी संतुष्टि( satisfaction) से जुड़ी है"।चीज़ वस्तु या सेवा जितनी अच्छी ही क्यों न हो जब तक हम संतुष्ट( satisfy) नही होते तब तक हम उसकी गुणवत्ता के बारे मे संदेह मे रहते है।

इसी तरह ही गुणवत्ता को हम ,हमारे जीवन से जोड़ कर देखे तो,, इस संसार मे कितने ही मनुष्य है ।
दुनिया मे आते है और चले जाते है हमेशा के लिए। पर अगर हम उनके जीवन की ओर देखे तो उनकी जीवन की गुणवत्ता हमे प्रभावित करती है।

जैसे एक व्यक्ति अपना काम पूरी ईमानदारी से करता है।अपनी जिम्मेदारियों को समझता है और उनके प्रति वफादार है।

ओर दूसरा व्यक्ति हर तरह से अपने काम को टालने की कोशिश करता है अपनी जिमेदारियो से भागता है।

अगर हम तुलनात्मक तोर पर देखे तो स्पष्ट पता चले गा की गुणवत्ता वाला जीवन किसने जिया है।

पोस्ट को ज्यादा लंबा न करते हुवे आखिर मे , में यही कहना चाहूंगा कि हमे भी हमारे जीवन मे गुणवत्ता लानी चाहिए। जिससे हमसे भी कई लोग संतुष्ट हो सके।
धन्यवाद।
by:-manjit singh
#गुणवत्ता

Read More

स्त्री ।।

epost thumb