Quotes by Mosam Panchal in Bitesapp read free

Mosam Panchal

Mosam Panchal

@m0sampanchal


ये आंखे मैं नशा नहीं है।
ये तो कई बैचेन रातों का असर है।

-osamm

પથર પણ પોલા હશે કોને ખબર ?

સાચો પ્રેમ પણ બેવફા હશે કોને ખબર ?

રડસે મારા મ્રુત્યુ પછિ કેટલાયે લોકો,

પણ એમા કોના આંસુ સાચા હશે કોને ખબર ??

#osamm

Read More

वो शाम ढल रही थी,
और रात खिल रही थी,
लेकर सारे गम और खुशियां,
जिंदगी मैखाने की और बढ़ रही थी।

#osamm

एक दिन ऐसा भी आएगा,
जब सब तुमसे मोहब्बत करेगे
और
तुम सिर्फ खुदसे ही मोहब्बत कर पाओगे।

#osamm

Life ...
Life is not about finding right Answers,
It's all about finding Right Questions.

#Osamm

कभख्त,
रात खतम हो चुकी थी,
मगर ...
बातें नहीं।

#osamm

किस मंजिल पर मोहोब्बत मिलेगी
वो कहां किसी को पता है?

करले यकीन तु अपनी इबादत पर
तगदीर मैं जो है वो ही अदा होता है

#osamm

Read More

आ समेट लूँ खुद को,
ज़रा बिखरा हुआ मालूम होता है,
ढूंढलु फिरसे दिल का कोई कोना,
जहाँ खोने से पहले खुद को पाना है.

#Osamm

Read More

यादों मैं जीना,
वादों से मुकरना,
कल को सोचना,
आज को रोकना,

वक्त के साथ भागना,
मैं इंसान हूं...
बदलती दुनियां को है समझना।

#osamm

Read More

मैं तुम जैसा बन जाऊ तो,
तुम मैं और मुज में क्या फर्क रहेगा,

तुम अच्छे हों या बुरे,
क्या फर्क पड़ता है?

मगर, मैं मुजसा न रहा तो,
मुझ जरूर फर्क पड़ेगा।

#osamm

Read More