Quotes by keyur shah sujal in Bitesapp read free

keyur shah sujal

keyur shah sujal

@keyurshahsujal7017


We need urgently Romantic Drama writer....

Lovely poem

तू अपनी
खूबियां ढूंढ,
कमियां निकालने के लिए,
*लोग हैं न*...

अगर रखना है कदम
तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए
*लोग हैं न*...

सपने देखने ही है तो
ऊंचे देख,
निचा दिखाने के लिए,
*लोग हैं न*...

अपने अंदर जुनून की
चिंगारी भड़का,
जलने के लिए,
*लोग हैं न*...

अगर बनानी है तो
यादें बना,
बातें बनाने के लिए
*लोग हैं न*...

प्यार करना है तो
खुद से भी कर,
दुश्मनी करने के लिए
*लोग हैं न*...

रहना है तो थोड़ा
बच्चा भी बनकर रह,
समझदार बनाने के लिए
*लोग हैं न*...

भरोसा रखना है तो
खुद पर रख,
शक करने के लिए
*लोग हैं न*...

तू बस सवार ले
खुद को,
आईना दिखाने के लिए
*लोग हैं न*...

खुद की अलग
पहचान बना,
भीड़ में चलने के लिए
*लोग हैं न*...

तू कुछ करके दिखा
दुनिया को,
तालियां बजाने के लिए
*लोग हैं न*...

🙏🏻 🌹🙏🌹🙏

Read More

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके... तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…

सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं,
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं।

Read More

*શબ્દો બોલાયા પહેલા આપણાં ગુલામ હોય છે,*
*અને શબ્દો બોલાયા પછી આપણે શબ્દોના ગુલામ બની જઈએ છીએ.*

*"ઉમર" તમને,*
*દોસ્તી કરતા રોકતી નથી..*
*પણ,*
*"દોસ્તી" તમને,*
*"ઉમરલાયક" થતા, જરૂર રોકે છે...*

तुम्हारी ज़ुल्फोंसे खेलने की चाहत सी हो गई हैं!

तुम्हारी आंखोसे जाम पिने की चाहत सी हो गई हैं!

तुम्हारे होठो को चूमने की चाहत सी हो गई हैं!

तुम्हारे स्तन प्रदेश को छूने की चाहत सी हो गई हैं!

तुम्हारे खूबसूरत बदन को चूमने की चाहत सी हो गई है

तुम्हारे बाहुपाश में खोने की चाहत सी हो गई हैं!

Read More

*स्वयं के जीवन में अगर हम*

*दूसरे की सफलता को.... स्वीकार नहीं करते तो,....*

*वो "ईर्ष्या" बन जाती है*

*और*

*अगर स्वीकार कर लें तो,....*

*वो "प्रेरणा" बन जाती है।*


🌹 *सुप्रभात* 🌹

Read More

कभी ज़िंदगी के धागे टूट जाए तो
दोस्तों के पास जाना;

दोस्त हौसलों के दर्ज़ी होते हैं
मुफ़्त में रफ़ू कर देते हैं ll

Read More