Quotes by 007_kishu Parmar in Bitesapp read free

007_kishu Parmar

007_kishu Parmar

@kaushikparmar9063


चलो हम्म लोगों एक नयी दुनिया में चलते हैं,
जहा कोई आता नहीं

007_kishu Parmar

लेहरो से निकला शीखो,

गम लेकर घर में बेठे मत रहो,

घर से बाहर निकले तो पता चलेगा की,

जिंदगी मे प्यार करने वालों बहुत है।

k.p.parmar✍

Read More

"गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तेज़ार कर"
miss.dear 🌹

मेरे दिल को इस कदर खाली कर गये, की आज मुझे मेरे शरीर का भी भार उठाया नही जाता!😭

miss.dear💞

#भार

"क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम, उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये, कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई"
👁miss.dear 👁

Read More

#हमला

"मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी हमला से जा रहा है कोई."

miss.dear 🖤

Read More

उसकी निगाहों से तीर ऐसे लगे मेरे दिल को,
की दिल का वजूद ना मिल पाया जो जिस्म से रूह के करीब है।

लफ़्ज़ों से सुनाई हूई इश्क़ की जुस्तजू है,
आज जहन में आग का हमला होने की तरकीब है।

#हमला

miss.dear 🖤

Read More

Attitude की 👉 चमक और मिर्ची की जलन 😡

क्या होती है सब 👉 दिखा देंगे 👀

फिलहाल फुर्सत नहीं  है ❌

फुर्सत मिली तो 👉 तेरी औकात ❌ भी 👀 दिखा 👉 देंगे।। 

Read More

“I M P O S S I B L E “
को गौर से देखो , वो खुद कहता है
“”I m Possible””
बस, देखने का नजरिया बदल दो और
नामुमकिन को मुमकिन करो।
“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
“नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,

Be positive…Be Happy...Believe in Yourself Quotes

*❣miss.dear ❣*

Read More

#સલામ
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮

" એક સલામ ભારત માં ને"

" એક સલામ ભારત માં પુત્ર ને"

" એક સલામ ભારત માં જવાનો ને"

" એક સલામ ભારત માં શહીદ જવાનો ને "

" એક સલામ ભારત માં ના તિરંગા માટે."

🇨🇮🇨🇮🇨🇮ભારત માતા કી જય હો... 🇨🇮🇨🇮🇨🇮

*❣મિસ દિયર❣*

🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮

Read More