Quotes by kapoorquotes_ in Bitesapp read free

kapoorquotes_

kapoorquotes_

@kalpeshbhaisatani122439


अजीब लोग है दिल तोड़कर भी हसते है,
हमसे तो झूठ भी ना बोला जाता..!!💔

तुम समुंदर की बात करते हो,
यहां लोग आंखो में डूब जाते है..!!👀▫️

अगर दुंरियो से फ़र्क ना पड़े तो समझना,
रूह से काफी नज़दीक हो तुम..!!👻

बढ़ती हुई समजदारी,
इंसान को मौन की और ले जाती है..!!🤐

अरे आप तो इनमें डूब गए ,
बात तो सिर्फ तैरने की हुई थी,
अगले जन्मों के वादे रहे है आप,
बात तो सिर्फ मुलाकात की हुई थी..!!✍️💌

Read More

अब इश्क में मन नहीं लगता,
न जाने क्यों कोई अपना नहीं लगता,
उन्हें इश्क के लिए वक्त मिले तो कैसे,
बात बने अगर दोस्ती से फुरसत मिले तो वैसे.

Read More

तेरी याद मेरे जहन में मचल रही है,
जैसे चाय चूल्हे पे उबल रही है..!!✍️☕️🍃

दोस्ती हाथ मिलाने से नहीं,
चाय पिलाने से बढ़ती है...!!!💕

तुम अगर ख्वाब हो तो,
नींद भी हमें गहरी आती है..!!💝👀

हम अल्फ़ाज़ के शौकीन है,
जज़्बात से खेलना हमारी फितरत में नहीं..!!