Quotes by Dave in Bitesapp read free

Dave

Dave

@ghnshmdavegmail.com3450


હાથમાં પાનાંઓ નથી
તો શુ થયું સાહેબ,
ખબર છે જુગાર તો લોકોનાં
મગજમાં રમાતો હોય છે.

"ये ना पुछ मै शराबी कयुँ हुआ, बस युं समझ ले की,
गमों के बोझ से नशे की बोतल सस्ती लगी !!"

जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता हे रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है ।।

Read More

मोबइल में कुछ ऐसे भी नम्बर होते है जिन्हें देख सकते हे पर कॉल नही कर सकते ।।

*मैं वक़्त से हारकर सर झुकाए खड़ा था...!*

*सामने खड़े लोग ख़ुद को बादशाह समझने लगे...!!*

*""यारा सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले या ना मिले कोई बात नहीं ••*



*""लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है_

Read More

*सिर्फ एक बहाने की तलाश होती है,*


*निभाने वाले को भी, और जाने वाले को भी..*

सारी उम्र तो किसी ने जीने की वजह तक ना पूछी
लेकिन मौत वाले दिन सबने पूछा कि कैसे मरा ?

Join

अनुमान गलत हो सकता है लेकिन

अनुभव कभी गलत नहीं होता

क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की

कल्पना होती है परंतु

अनुभव जीवन की सीख होती है।


शब्द ही तो हैं थोड़े खर्च कर लो

सबसे मीठे बोल बोलकर..

ऐसे भी एक दिन खामोश तो हो ही जाना है।

Read More