Quotes by Bharat Maheshwari in Bitesapp read free

Bharat Maheshwari

Bharat Maheshwari

@cbharat98


बाहर गली में चलते हुए लोग थम गए
तन्हाइयों का शोर था ख़ाली मकान में...

जन्म जब मिलेगा तो बस एक आस होगी.
दिल को बड़ी शिद्दत से,तेरी तलाश होगी.

बात को भूल जाना था हाथ को पकड़े रखना था

तुमने बात को पकड़े रखा और हाथ को छोड़ दिया !!

मैं थक गया अपने दिल को दिलासा देते हुए
है किसी के पास इलाज ए सुकून तो अता करे मुझे

तुम मिल गए तो लगा
मुकम्मल हो गई जिन्दगी...
तुम मिल गए तो लगा
कर लें तुम्हारी बन्दगी...
तुम मिल गए तो जाना
क्या होता है प्यार पाना...
तुम मिल गए तो जाना
क्या होता है #रिशता निभाना...

Read More

जिंदगी तो गुज़र ही जाएगी रफ्ता रफ्ता
तुम जी लो उसे बस अपने साए की तरह

तुमसे बात करने का एक फ़ायदा तो हैं

मैं थोड़ा ही सही मगर दिल से मुस्कुराता हूँ....

जीत ही जाते यें ब़ाजी भी हम हर बार की तरहा

मगर तुमनें ख़ामोश होकर हमें बेजान कर दिया