Quotes by Ashish Garg Raisahab in Bitesapp read free

Ashish Garg Raisahab

Ashish Garg Raisahab Matrubharti Verified

@ashishgarg7952
(2.4k)

बहुत कोशिशें की हमने ,
इश्क़ से बचने की ....
कमबख्त फिर इस इश्क़ ने
मेरा पीछा ना छोड़ा ।।

इश्क़ भी जिंदगी के किस
मोड़ पर हुआ है यारो ,
इश्क़ भी जिंदगी के किस
मोड़ पर हुआ है यारो
ना बीवी को छोड़ सकते हैं
ना माशूका का हाथ पकड़
सकते हैं 😂😂😂

Read More

अब ना ही आया करो
ख्वाबों में भी कहीं ,
कि अब मेरी ज़िंदगी किसी
ओर की अमानत
हो गयी है ....😢

लोगों का क्या कहना ,
लोग तो खुदा से भी परेशान हैं....

तुम मानो या ना मानो ,
हमें इश्क़ बस तुमसे है ....
❤️❤️❤️❤️

गुजरने को तो यूँही गुजर जाएगी ज़िन्दगी ,
लेकिन साथ तेरा होता तो बात कुछ और होती

ख्वाबों में ही सही ,
वो हमें मिलते तो हैं ....

दिल की क्या कहूँ उनको ,
वो सुनते है सिर्फ दिखाने के लिए ...

झूठ बोलने के लिए ज़ुबाँ चाहिए,
सच कहने के लिए आँखें काफ़ी हैं.

कोरोना देश को निगलने को
मुंह बाये खड़ा है ,
नेता शतरंज की बिसात बिछाने
में मशगूल हैं ..