Quotes by Aryan Tejaswi in Bitesapp read free

Aryan Tejaswi

Aryan Tejaswi

@aryantejaswi3744


शिक्षा शब्दों में मर्यादा की लकीर खिच देती है डरते है बातुनी होने से की मुख मर्यादा की लकीर को धुनधला ना कर दे
#बातूनी

Read More

आर्यन ठोकर ही क्यू सिखाता है चलना कहीं दर्द को समझाता तो नहीं

आर्यन तुमहारा चेहरा अच्छा नहीं हैं हाँ
पर मेरा दिल अच्छा हैं

उरो तो सही अगर उर गये तो इतिहास बनाऔगे
गिर गये दूसरो के लिये प्रेरना बन जाओगे

कटु शब॒द खुद ही बदनाम हैं लेकीन दूसरौं मैं मधुरता भर देती हैं आर्यन
ये भी कटु सत्य हैं
#कटु

कितने निर्दयी होते हैं प्रानी अपनी निर्दयता को कैसै दिखा देते हैं
#निर्दयी

अपनों से कैसि उग्रता .सान्त् मन से भी हल निकलते हैं
आर्यन्
उग्रता तो घमंड की निसानि हैं
#उग्र

हम तुम्हारे लायक नहीं. तुम मेरे लायक नहीं यही सब्द् हमें क्य् लायक बना देती हैं
खुद की ताना खुद ही ,लायक बना देती हैं
अगर लायक बनना हो तो दुनिया से सुन लो तुम इस लायक नहीं हो और वही तुमको लायक बना देती ह्

#लायक़

Read More