Quotes by Anjali jha in Bitesapp read free

Anjali jha

Anjali jha

@anjalijha981030gmail.com119902


जब सुबह तेरी याद आती हैं तो ,सिर पर रज़ाई रख कर चिप जाती हूं।
रातों को तेरे ख्वाब आते है तो, रात भर जाग जाती हूं
अब बस......
तुझे भूलने की कोशिश ही कर लेती हूं
-Anjali jha

Read More

We don’t share everything from our heart with everyone… because one needs a heart to understand matters of the heart. ❤️ ✨




- Anjali jha

तेरे सिवा कोई भाता ही नहीं तुम बिन दिन गुजरता ही नहीं आंखों को आदत लगवाई है तूने अपनी तू ना दिखे तो शिकायत है इन्हें नज़रे मिले तो अश्क भर आते हैं आंखों आंखों में इज़हार इश्क का कर जाते हैं कैसा यह दिल का हाल है लफ्ज़ बाय ही नहीं कर पाते हैं अल्फाज़ दिल के दरमियान ही ठहर जाते हैं तेरी परवाह इतनी करते हैं कि खुद की परवाह करना भूल जाते हैं सब कुछ खोकर सबको भूल कर बस तुझको याद रख पाते हैं यह जिद्दी नादान बेचैन दिल और क्या क्या करवाएगा हमसे लाख कोशिशें के बाद भी दिल की बात ना का पता है तुमसे राज़ तो इतना ही है कि यह चाहता है तुम्हें कसम से....

Read More

मैं खुदको खुद में ढूंढती हूं नजाने इस उम्मीद में की कहीं तो दिखूंगी
हर किसी से, हर किसी को इतनी दफा मिलती हूं कभी खुद से भी तो मिलूंगी ।


- Anjali jha

Read More

कि तस्सवर अब उस मोहब्बत का कैसे करूं वह मोहब्बत मेरी नहीं रहीं ,
रातों को तेरे ख्वाब कैसे देखू वह नींद मेरी नहीं रही।।
कि तुझमें नूर कैसे तलाशू तू मेरी हूर न रहीं, अब खुदा से तुझको दुआओं में तुझको कैसे मांगू कि तू सनम किसी और की अब तू मेरी ना रहीं।।
- Anjali jha

Read More