Quotes by Ajay Shelke in Bitesapp read free

Ajay Shelke

Ajay Shelke Matrubharti Verified

@ajayshelke4205
(69)

तू पलटकर आ तो सही
झूठा ही पर निभा तो सही
इंतज़ार कर रहे लोग
जनाजा आगे बढ़ाने का
तू खिड़कियों का पर्दा हटा तो सही....

Read More

Time's an ocean of possibilities,
and she was the shore you never quite reached...

कुछ बाते अधूरी रह गई
कुछ तोहफे देने रह गए
जो हम दोनों के ख्वाब थे
अब वह बस मेरे रह गए...

जो आता नहीं
उसी का इंतजार क्यू?
किसी के लिए अपना ये हाल क्यू?
जहान में बोहोत सी चीजें प्यारी है
पर जो मिलता नहीं
उसी से ये मोहब्बत क्यू....

Read More

मैं वही हूँ यक़ीन करो मेरा
मैं जो लगता नहीं हूँ चेहरे से
हम को निचे उतार लेंगे लोग
इश्क़ लटका रहेगा पंखे से

-जिया मज़कूर

Read More

बचपन भरा था उम्मीद और सपनों से
बड़ा हुआ तो मिला दुनियादारी के खेल से
फिर डरने लगा बचपन के सपने टूटे से
एक दिन आज़ाद हो जाऊंगा इन सारी तकलीफ़ों से...

Read More

प्यार की जरूरत रोज़ नहीं होती
मगर पैसे की जरूरत रोज़ होती है...

नेता के भक्त बनोगे, नेता आगे बढेगा
देश भक्त बनोगे, देश आगे बढेगा...

इस जन्म में जिम्मेदारियां निभा लू
खुद के लिए जी लूंगा अगले जन्म में...

छोर पर खड़ा मैं पर गिरने से डरता हूं
फिर भी छोर आने तक चढ़ता हूं
डर उजाले से नहीं उस अंधेरे से है
फिर भी अंधेरे में खो जाता हूं

Read More