दिलो में तुम अपनी बेताबिया लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम
नज़र में ख्वाबो की बिजलिया लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम
हवा के झोको के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया के जैसे लेहरो में बहना सीखो
हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहे
हर एक पल एक नया समा देखे ये निगाहें
जो अपनी आँखों में हैरानिया लेके चल रहे हो तो ज़िन्द हो तुम
दिलो में तुम अपनी बेताबिया लेके चल रहे हो तो ज़िन्द हो तुम