कुछ उसके और कुछ मेरे ख्याल तो मिलते होंगे,
वो मुस्कुराए, हम याद तो आते होंगे,,,,,,
परवाह, फिक्र से आगे कुछ जज़्बात तो बुनते होंगे,
मेरे शब्द, वो ग़ज़ल पढ़ते तो होंगे मेरी यादें, वो संजोते तो होंगे,,,,,,,
होंगे, रात की तन्हाइयों में जब ख़ुद से बातें करते
तो हमारे लम्हों के साये भी पास आते तो होंगे,,,, दिल की धड़कन में कहीं नाम हमारा दबा सा होगा,
वो चाहे न माने, पर हमें महसूस तो करते होंगे,,,,
बेशक मेरी तस्वीर धुंधली हो उनके पास,
आँखें बंद कर एक नई तस्वीर मेरी बनाते तो होंगे,,,,,
Mr.& Miss Lotus