एहसास ए महोब्बत यू बार बार हो।
प्यार पास न हो फिर भी प्यार हो।
हमारे पास ज़िन्दगी सा कोई यार हो।
जो इश्क हो ,महोब्बत हो प्यार हो।
रूह को आज लब्ज़ों से सुकून मिला,
आंधी जो रुक गई ग़ज़ल की बाहों में।
कुछ ऐसे आशिक, ज़िन्दगी के गम को पी लेते है।
मौत गर ज़िन्दगी बन के आए उसे भी जी लेते है।
जिंदगी देने वाले दो लोग,मौत तक साथ चलते है।
जहा हर खुदा नही मिलता वहां माँ बाप मिलते है।
-yeash shah