आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
आज के दिन शमी के पत्तों और नीलकंठ का बहुत महत्व है। आज के दिन नीलकंठ देखना शुभ माना जाता है। जो सुख समृद्धि का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है जब श्रीराम रावण का वध करने जा रहे थे तो उसी दौरान उन्हें नीलकंठ के दर्शन हुए थे । यही वजह है कि नीलकंठ का दिखना शुभ माना गया है। आज के दिन अस्त्र -शस्त्र, वाहन, सरस्वती जी की पूजा की जाती है । दशहरे के बाद से ही दीवाली की तैयारी शुरू हो जाती है। बुराई की हार और अच्छाई की जीत का त्योहार जीवन को एक सीख देता है। सभी का जीवन सुख समृद्धि शांति से भरा रहे यही शुभकामनाएं हैं 🙏🙏
अभिनय
------------
मंच पर आज रामलीला का आख़री दिन था
राम को रावण करना था वध
राम और रावण दोनों आज बहुत ख़ुश थे
राम के मुख पर मधुर हास्य था
रावण कर रहा अट्टहास था
पर दोनों को ये ज्ञात था
आज रावण मरेगा और राम विजयी होगे
राम बना पात्र बड़ा गर्व महसूस कर रहा था
आख़िर उसने अपना अभिनय द्वारा
राम बनने का सपना पूरा कर लिया
अब वो कहलायेगा हमेशा राम
उधर रावण बना पात्र मन ही मन
मुस्कुरा कर सोच रहा था
मैं ना होता तो राम आज किसका
करते वध
अब तो हरदम ही मैं रावण का किरदार निभाऊँगा
लोगों की नज़रों में रावण कहलाऊँगा
अभिनय दा्वरा मैं भी अपना नाम कमाऊँगा
तभी दर्शकों ने ज़ोर से चिल्लाया रावण को मारो
राम ने धनुष पर तीर चढ़ाया रावण को मार गिराया
परदा गिरा राम रावण दोनों गले मिले
उनका अभिनय रंग लाया
आज दोनों भाईयों को तक़दीर ने एक को
राम तो एक को रावण बनाया ।
आभा दवे , मुंबई