देवी महागौरी
----------------------
या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: 🙏 🙏
आप सभी को नवरात्रि अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
आज नवरात्रि का आठवां दिन है। आज माँ महागौरी की पूजा की जाती है। जो व्यक्ति नौ दिन का उपवास नहीं करते उनके लिए अष्टमी व्रत रखने का विधान है । अष्टमी के दिन कन्या भोजन का विशेष महत्व है। हलवा -पूरी, खीर, काले चने का प्रसाद अष्टमी के लिए खास माना जाता है। कन्याओं को भोजन कराने,उनका पूजन -सम्मान करने से घर में सुख-समृद्धि, शांति प्राप्त होती है। माँ महागौरी की कृपा सभी को प्राप्त हो 🙏🙏
माँ महागौरी
----------------
माता देवी महागौरी पूरण करती हैं हर काज
सच्चे भक्तों की उन तक पहुँचती है आवाज
नवरात्रि का आठवा दिन बन जाता है खास
डमरूधारी माँ महागौरी सबकी रखती लाज।
माता आदिशक्ति नवदुर्गा ने भी किया था त्याग
उनकी कठोर तपस्या से शिव शंकर गए थे जाग
पावन गंगा जल से शिव ने उनका वर्ण गौर किया
महागौरी तब नाम पड़ा जगत को दिखाया मार्ग।
नारियल,हलवा -पूरी ,काले चने का लगता भोग
बाल कन्याओं के रूप में इनसे होता है संयोग
कन्याओं का होता जब सम्मान माँ की बढ़ती शान
श्वेत वर्णी माँ बैल पर विचरती दूर करती रोग ।
आभा दवे ©
22-10-2023
रविवार