हाइकु -गणेश जी पर
-------------------------
1)रौनक होती
विराजते गणेश
घर- घर में ।
2)धूम मचाते
हँसते -गाते सभी
गणेश लाते ।
3) रूप अनोखा
सब में ढल जाते
मोदक खाते ।
4) अनंत नाम
प्रथमेश सदा से
पूजते सभी।
5) गौरी नंदन
शंकर सुत प्रिय
हैं कहलाते ।
6) बुद्धि देवता
गणेश आदि काल
से पूज्यनीय।
7) माँ को पूजा
की माता परिक्रमा
माँ ही है धरा ।
8)है एकदंत
संगम बल- बुद्धि
ज्ञान जगाते ।
9)सवारी चूहा
छोटा भी होता बड़ा
संदेश देता ।
10)श्री गणेश का
अनंत चतुर्दशी
है विसर्जन ।
11) जलमग्न हो
पर होता अस्तित्व
धरा पर ही ।
आभा दवे
मुंबई