दिल फिर भी तुझको चाहेगा
तुम याद करो या न करो,
हम तो तुम्हें याद करते रहेंगें।
तुम्हारी हर किसी से हम,
बातें तो बार-बार करते रहेंगें।
दिल जिसे चाह रहा था,
वो तो रूठकर ही बैठ गया है।
न बात न ही सन्देश है उसका,
जैसे कुछ तो छूट गया है।
वो चाहे या न चाहे मुझको,
दिल फिर भी उसको चाहेगा।
उसकी सफलता की कामना तो,
मेरा दिल बार-बार ही मांगेगा।
वो जीवन में खुश रहे हमेशा,
बस ईश्वर से यही प्रार्थना है।
स्वस्थ मन और खुशहाल जीवन हो,
मेरी उसके लिए बस यही धारणा है।
किरन झा मिश्री
-किरन झा मिश्री