दिवाली का यह पावन त्यौहार
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार
आओ हम सब मिलकर खुशियों के दीप जलाएं
अंतस के विषाद को निचोड़ स्नेह की बाती सुलगाएं
झलकती है यादों में आज भी
आपकी दिलकश मुस्कान
रोशनी के इस त्यौहार की तरह
आपका दिन रहे हमेशा प्रकाशमान
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार
शुभेक्षा करें हमारी स्वीकार
-दिलीप कुमार