🌹देवी छंद 🌹
नवरूप देवी वंदनीय
छलकता आँखों में माँ का प्यार भी तो है !
निश्चल हृदय नित पूजनीय
अष्ट तारा मंडला आधार भी तो है
माँ भगवति- प्रचंड छवि,
भक्त प्रिय वात्सल्यमय श्रृंगार भी तो है !
पद्म कोमल मंडिता ,
धारण किए रिपु खंडिता तलवार भी तो है !
सिंह पर आ विराजती
तारिणी दुर्गा का ले अवतार भी तो है!
नूपुर ध्वनि- रंजित हृदय
झांझ स्वागत में करे झंकार भी तो है !
नवरूप देवी वंदनीय
छलकता आँखों में माँ का प्यार भी तो है !
निश्चल हृदय नित पूजनीय
अष्ट तारा मंडला आधार भी तो है
: नीलम वर्मा
🌹🌹🌹
Photograph Courtesy: Umesh Mehta