जरा सा वक्त
कबक्त क्या कुशुर देते है लोग जरा से वक्त को
कई वक्त लग जाते है कतरा कतरा खत्म होने मैं
बस जरा सा वक्त
वो जरा सा वक्त जो कल भी न मिल पाता था न मिला है
बस जरा सा वक्त ही तो लगता है सालो का दर्द खत्म करने में
हा जरा सा वक्त
जो खुद को खुद से खत्म करने देता है
जरा सा वक्त ही तो है एक कुर्सी , एक रस्सी और खुद को खत्म कर देने में
बस जरा सा वक्त और जरा सा ही रह जाता है .........
-@njali