तुम अबला ,तुम सबला तुम सब पर भारी हो।
आग में तप कर शीतलता देने वाली महतारी हो।
मानव को मनुष्य बनाया प्रेम का पाठ पढ़ाया।
मकां को घर बनाने वाली तुम लक्ष्मी काली हो।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की उन महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं जिन्होंने समाज की परवाह न करते हुए अपना मुकाम खुद बनाया और अपने प्रतिद्वंदियों को मुंह तोड़ जवाब दिया 🙏🙏🙏🙏
-Arjun Allahabadi