लडकियों दुनिया बदल रही किस्मत चमक रही हैं
अब घर बेठने से कम नही चलेगा
उठो निकलो काम पर अपने काम से
रास्ता अँधेरा होगा
दूर पर कही सवेरा होगा
रोशन करनी हैं तुम्हें दुनिया
उठो चलो कदम बढाओ शान से
एक अकेली मत चलो
आपस में तुम मत लड़ो
छा सकती हो तुम दुनिया पर
जब चला दो झुण्ड में तीर कमान से
कारवां होने लगा छोटा
नारी जाति की जात का
कन्या को भी जन्म दो
समूह बनाओ उनका तुम सम्मान से
एकता में बल हैं
बल ही बलवान हैं
नारी ही नारी की दुश्मन
झूठ कर दो इस बयां को अपने ज्ञान से ....प्रेम गाँधी
-Neelima Sharrma Nivia