#Microfiction
चलिए अम्मा स्कूटर पर बैठिए, आपको घर छोड़ देता हूँ। इस बारिश में आपको निकलना नहीं चाहिए।
अम्मा ने अपनी जुकी कमर को थोड़ा सीधा किया, कमर पर हाथ टिकाए और स्कूटर सवार की आंखों में देखते हुए कहा, "बेटा तुमने इतनी बारिशें नहीं देखीं होंगी जितनी बारिशों में मस्ती से नहा चुकी हूं, जाओ अपना रास्ता पकड़ो।"
- महेंद्र शर्मा 23.08.2020