आधी सी मैं तेरे बिन अधूरे से तुम मेरे बीन
चलो आज इस अधूरेपन को पूर्ण करते है
कुछ फैसले तुम करना कुछ की जिम्मेदारियां मुझे पूरी करने देना .....
कभी तुम मेरे मायके के बेटे हो जाना
कभी मै अपने ससुराल वालों की बेटी .....
कभी तुम किचन के शेफ बन जाना
कभी मै संभालू बिज़नेस वूमन की हिस्सेदारी ....
बस ना तुम मेरे आगे चलना ना मै तुमसे पीछे रहूं .....
ना तुम मेरा हाथ छोड़ना बीच मझदार में
ना मै भूलू तुम्हारे उपकार .....
बोलो मंजूर है ये आधा आधा सा पूर्ण जीवन संसार ..... रितु की कलम से ✍️
#आधा