#Precious to survive in current Situation
My Meaningful Poem ....!!!
या रब..!!!
दे इजाज़त..
कि रूह बन के तेरे बने जिस्म में ढल जाऊं...
दे इजाज़त..
कि तेरे सीने में दिल बन के बेतहाशा धडक जाऊँ...
दे इजाज़त...
कि मेरी साँस साँस महके सिर्फ़ तेरे ही इश्क के इत्र से...
दे इजाज़त...
कि मैं में ना रहूं मुझ में यूँ सिर्फ़ तुझ में ही समा जाऊँ..
दे इजाज़त...
कि जहाँ की हर शेह पे क़ादिर हो के तेरी इबादतों में खो जाऊँ..
दे इजाज़त...
कि आँख बंध होने से पहले इन आँखों से तेरा दिदार कर जाऊँ...
दे इजाज़त...
कि मुश्किल इन हालातों में भी सब्र का
दामन थामे जीएँ जाऊँ...
✍️🥀🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥀✍️