# आगे
तुझे आगे तो बढ़ना करना है पर अपनी ज़मी से भी जुड़े रहना है
तुझे करनी है खोज उन आसमानों के आगे दुनिया की,
तुझे अपने इतिहास को भी पढ़ना है
तुझे आगे तो बढ़ना है पर अपनी ज़मी से जुड़े रहना है
तुझे सीखनी है नई तकनीक और टचस्क्रीन का काम करना है ,
पर अपने कलम और कागज़ से भी रिश्ता रखना है
तुझे आगे तो बढ़ना है पर अपनी ज़मी से जुड़े रहना है
तुझे करना है व्यापार तो देश विदेश भी घूमना है
पर अपनी संस्कृति और कला को भी समझना है
तुझे आगे तो बढ़ना है पर अपनी ज़मी से जुड़े रहना है