सूनो , रोज एक काम किया करना,
अगर झगड़ा करु में तो मूझे मना लिया करना
तुमसे दूरी ना पहले सह पाया था दिल,
ना ही अभी सह पायेगा ये दिल
तो अगर
रुठना हो तो पहले बता दिया करना
शायद जिंदगी भर का साथ नहीं है हमारी किस्मत में
पर एक वादा जो था हर वक्त मुस्कुरा ने का ,
बस उसे निभा लिया करना
ओर आखिर में
अगर कभी में ना मिलूं या लौट कर ना आऊं तो गम ना करना,
बस अपने दिल के कोने में हमारी यादों को हंमेशा सजा लिया करना
सूनो , रोज एक काम किया करना,
अगर झगड़ा करु में तो मूझे मना लिया करना