हम इजहार करते है कि हर मुश्किल वक़्त में साथ खड़े रहेंगे.....
चाहे कुछ भी हो जाए तेरी हर लड़ाई में आगे हम रहेंगे.....
दुनिया चाहे कुछ भी समझें हम तेरी हर समझ के साथ है.....
तु जो भी कर बड़ी लगन से कर हम तेरी उम्मीदों के साथ है.....
तु तेरी मंजिल पाने के लिए आगे बढ़ तेरा रास्ता हम बनेंगे.....