*जरूरी सूचना*
घर में फ्रिज के पीछे कंप्रेसर के ऊपर एक बास्केट होती है जिसमें बर्फ पिघलने के बाद पानी जमा हो जाता है । कुछ तो कंप्रेसर की गर्मी से जल जाता है कुछ इकट्ठा रहता है। उस पानी मे डेंगू के लार्वा पनपते हैं इसलिए उस बास्केट में मिट्टी का तेल या फिनायल डाल देना चाहिए ।ये बात प्रकाश में तब आई जब एक ही घर के 6 लोगों को डेंगू हुआ तब जांच टीम ने ये पता लगाया । आप भी चेक कर लें और अपने जान पहचान के लोगों को बता कर सतर्क कर दें ।